आज देश 76वां संविधान दिवस मना रहा है. संसद के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें पीएम मोदी, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति समेत तमाम लोग होंगे शामिल चीन के शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक भारतीय महिला को हिरासत में रखे जाने का मामला सामने आया है। चाइनीज़ इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनके भारतीय पासपोर्ट को अवैध बताते हुए उन्हें करीब 18 घंटे तक रोके रखा और मानसिक उत्पीड़न किया। भारत ने इस घटना पर सख्त आपत्ति जताते हुए बीजिंग और दिल्ली में मौजूद चीनी दूतावास के अधिकारियों से विरोध दर्ज कराया।...
Hubungi Kami: vidmatestudio@gmail.com|Hak cipta © 2025 Semua hak terpelihara