प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी अयोध्यावासियों का अभिवादन करेंगे और मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर के लिए प्रशासन ने अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की है. ATS और NSG समेत कुल 6,970 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. Dharmendra Death News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का निधन हो गया. समाचार एजेंसी IANS ने ये खबर दी है. उनके स्वास्थ्य को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस बीच धर्मेंद्र के घर से एक एंबुलेंस को निकलते देखा गया है जो सीधे श्मशान घाट पहुंची. उनके परिवार के लोग भी पहुंचे हैं....
اتصل بنا: vidmatestudio@gmail.com|حقوق الطبع والنشر © 2026 جميع الحقوق محفوظة